मेंढक की आंत की अनुप्रस्थ काट का वर्णन (Transverse Section of Intestine of frog)
मेंढक का वर्गीकरण (Classification of Frog)
जगत (Kingdom) - जन्तु (Animalia)
शाखा (Branch) - यूमेटाजोआ (Eumetazoa)
प्रभाग (Division) - बाइलैटरिया (Bilateria)
उपप्रभाग (Subdivision) - ड्यूटरोस्टोमिया (Deuterostomia)
खण्ड (Section) - यूसीलोमैटा (Eucoelomata)
संघ (Phylum) - कॉर्डेटा (Chordata)
महावर्ग (Superclass) - चतुष्पादा (Tetrapoda)
वर्ग (Class) - ऐम्फिबिया (Amphibia)
उपवर्ग (Subclass) - सैलेन्शिया (Salientia)
गण (Order) - ऐन्यूरा (Anura)
मेंढक की आंत (इलियम) का अनुप्रस्थ काट करने पर इसमें निम्नलिखित ऊतकीय संरचनाएं दिखाई देता है-
1. इसकी अनुप्रस्थ काट करने पर इसमें सामान्यतः चार परतें दिखाई देती हैं, जो हैं- सेरोसा (serosa), मस्कुलरिस (muscularis), सबम्यूकोसा (submucosa) और म्यूकोसा (mucosa)।
2. सेरोसा (Serosa) परत बहुत पतली होती है और चपटी स्क्वैमस उपकला कोशिकाओं (squamous epithelial cells) की एकल परत से मिलकर बनी होती है।
3. मस्कुलरिस (Muscularis) परत मोटी होती है जिसमें एक बाहरी पतली परत अनुदैर्ध्य मांसपेशी तंतुओं (longitudinal muscle fibres) की और एक आंतरिक मोटी परत वृत्ताकार मांसपेशी तंतुओं (circular muscle fibres) की होती है।
4. सबम्यूकोसा (Submucosa) परत ढीले संयोजी ऊतक से मिलकर बनी होती है और इसमें लसीका स्थान (lymph spaces), रक्त वाहिकाएं (blood vessels) और तंत्रिकाएं (nerves) होती हैं।
5. म्यूकोसा (Mucosa) परत अनेक simple folds में मुड़ी हुई होती है जो सरल स्तम्भाकार उपकला (columnar epithelium) की एकल आंतरिक परत से बना होता है जिसमें अवशोषक कोशिकाएं (absorptive cells) और गॉब्लेट कोशिकाएं (goblet cells) होती हैं तथा पेशी म्यूकोसा (muscularis mucosae) बहुत पतली परत होती है।
6. म्यूकोसा (mucosa) में असंख्य तहें या villi होती हैं जो अधिकतम अवशोषण सतह (absorptive surface) को बढ़ाती हैं।
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment