बिन्दु स्रावण (Guttation) किसे कहते हैं? : परिभाषा तथा उदाहरण|hindi


बिन्दु स्रावण (Guttation)
बिन्दु स्रावण (Guttation) किसे कहते हैं? : परिभाषा तथा उदाहरण|hindi

बिन्दु स्रावण (Guttation) - कुछ शाकीय पौधों, जैसे गार्डन नेस्टरशियम (Garden nasturtium = Tropaeolum majus), जई (Oat = Avena sativa), जौ (Barley = Hordeum vulgare) एवं घुइयाँ = अरवी (Colocasia esculenta) की पत्तियों के किनारे पर शिरिकाओं (veinlets) के छोर पर कुछ परिस्थितियों में द्रव की बुँदे निकलती रहती है। ऐसा उस परिस्थिति में होता है जब पौधों की जड़ों द्वारा जल का सक्रिय अवशोषण हो रहा हो, परन्तु वायुमण्डल की उच्च आर्द्रता (humidity) के कारण वाष्पोत्सर्जन बहुत कम या बिल्कुल न हो रहा हो। ऐसी स्थिति गर्म दिन तथा ठण्डी रातों के दिनों में उत्पन्न होती है।

जब मृदा में अवशोषण योग्य जल की पर्याप्त मात्रा हो, परन्तु वाष्पोत्सर्जन न हो सकता हो, धनात्मक मूल दाब (positive root pressure) के कारण जल (वास्तव में घोल) का बिन्दुओं के रूप में पत्तियों के किनारों पर जलरन्ध्र (hydathode = water stomata) के मार्ग से जल (घोल) का स्रावण बिन्दु त्रावण (Guttation) कहलाता है। यह क्रिया साधारणतया रात्रि में होती है यदि पौधे नम व गर्म वातावरण, अर्थात् आर्द्र दशाओं (humid conditions) में उगे हों तो यह क्रिया दिन के समय भी होती है।

बिन्दु स्रावण में निकला द्रव वास्तव में जलीय विलयन होता है (शुद्ध जल नहीं) जिसमें शर्करा, विकर, ऐमीनो अम्ल, कार्बनिक अम्ल, आदि जल में घुले रहते हैं।

बिन्दु स्रावण (Guttation) किसे कहते हैं? : परिभाषा तथा उदाहरण|hindi



रस स्रावण (Bleeding) – यदि एक पौधे के तने के किसी भाग को तेज धार वाले चाकू, इत्यादि से काट दिया जाये तो वहाँ से रस (sap) निकलता है। जल की हानि द्रव के रूप में होती है लेकिन यह शुद्ध जल नहीं होता है।  इसमें जल के साथ साथ लवण व कार्बनिक विलेय भी निकलते हैं। ताड़ के वृक्ष से इस प्रकार एक दिन में 50 लीटर तक रस निकल सकता है।




  • पौधे की वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारक (factors affecting plant growth)|hindi
  • पौधों में वृद्धि का मापन (Measurement of Growth in plants)|hindi
  • पौधों में वृद्धि (growth in plants) : वृद्धि की अवस्थाएँ, वृद्धि -क्रम|hindi
  • पादप वृद्धि नियामक पदार्थ (Plant Growth regulators) : परिचय, वृद्धि हॉर्मोन|hindi
  • ऑक्सिन (Auxin) : परिचय, खोज, कार्य|hindi
  • जिबरेलिन (GIBBERELLINS) : खोज, परिचय, कार्य|hindi
  • साइटोकाइनिन अथवा फाइटोकाइनिन (CYTOKININ OR PHYTOKININ) : परिचय, कार्य|hindi
  • वृद्धिरोधक पदार्थ (Growth inhibitors) : परिचय, प्रकार|hindi
  • हॉर्मोन द्वारा पौधे के जीवन चक्र का नियमन (Hormones as regulator of Plant Life Cycle)|hindi
  • बसन्तीकरण (Vernalization) : परिचय, प्रक्रिया, उदाहरण|hindi
  • पौधों में गति (Movement in Plants) : परिचय, प्रकार|hindi
  • पौधों में चलन गतियाँ (locomotion movements in plants)|hindi
  • वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) : परिभाषा, प्रकार, महत्व, उपयोग|hindi
  • रन्ध्र के खुलने व बन्द होने की क्रिया-विधि (Mechanism of Opening and Closing of Stomata)|hindi
  • No comments:

    Post a Comment